गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ञानी दास टोला से ब्रह्मोत्तर धार में पुनः बाढ का पानी बढने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी इस्माईलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान 31.60 मीटर से मार तीन सेंटीमीटर नीचे 31.57 मीटर पर बह रही है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ दियारा में किसानों के द्वारा सैकड़ों एकड में लगी कलाई व परवल की फसल डूब गई. किसान फूलो यादव, निरंजन मंडल, कुलदीप सिंह वगैरह ने बताया कि गंगा नदी का पानी घटने पर दियारा में परवल व कलाई की फसल किसानों द्वारा लगाया गया था. परन्तु पुनः गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण फसलों के डूबने से किसानों की कमर ही टूट गई है.
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ब्रह्मोत्तर धार में पुनः बाढ का पानी घुसा || GS NEW
गंगा गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर October 13, 2022 October 12, 2022Tags: Ganga nadi ke