बिहपुर – बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्ति पीठ एवं शक्तिस्थल के नाम से विख्यात श्री -श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति कार्यकारिणी कि एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बुधवार को मंदिर परिसर में संपन्न हुई.जिसकी अध्यक्षता मुखिया सह पूजा महासमिति की अध्यक्ष अरुणा देवी एवं संचालन पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने किया. बैठक में सदस्यों के बीच कार्यो का बंटवारा किया जो पूर्ववत ही रहा.मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेले के सुचारू संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा भी हुआ. मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है।
भक्तों की किसी प्रकार का कठिनाई का सामना नही करना पड़े.इसके लिये ग्रामीण नवयुवको को आई कार्ड भी दिया जाना सुनिश्चित किया गया.वही बताया गया कि इस बार मां कि प्रतिमा 24 अक्टूबर को पिंडी पर स्थापित होगी एवं 25 अक्टूबर के सुबह दस बजे विसर्जन स्थानीय थाना घाट सरोवर में होगा.वही मूर्तिकार मां कि प्रतिमा को अंतिम रूप देने ने जुटे हुये हैं। बैठक में रामजानकी ठाकुरबाडी के महंथ नवल किशोर,सरपंच अशोक गोस्वामी ,प्रधान पुजारी हेमंत शर्मा,धीरेन्द्र चटर्जी , राजकिशोर मेहता, पुर्नेंदु वर्मा,नंदलाल मंडल ,शंकर आचार्या ,सोमनाथ झा ,शंभू नाथ मिश्रा आदी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गणमान्य लोग मौजूद थे .