इस्माइलपुर – बिंदटोली में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार को लिए गए वाटर लेवल रीडिंग में गंगा का जल स्तर 31.57 मीटर है. जो खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर नीचे है. जल स्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ब्रह्मोत्तर धार में पुनः गंगा का पानी उतरने लगा है. जबकि रंगरा के ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी तीव्र कटान कर रही है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार ने पदाधिकारियों को तटवर्ती इलाके पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है.
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ब्रह्मोत्तर धार में पुनः बाढ का पानी घुसा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 14, 2022Tags: Ganga nadi ke