भागलपुर सदर हेतु पारा विधिक स्वयंसेवक कि साक्षात्कार 17 अक्टूबर को
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में 12 नवंबर (शनिवार) को वर्ष 2022 का अन्तिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है | इस हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर ने प्रेस वार्ता रखी | इस संबंध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर ज्योति कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को सुलझाने के लिए बीमा, बैंक, बी.एस.एन.एल. और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है |
उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन कराने के लिए कहा गया है | गंभीर मामलों को छोडकर न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को इस लोक अदालत में निपटारे की तैयारी की जा रही है | राष्ट्रीय लोक अदालत में अमूमन राजस्व, सिविल, पारिवारिक विवाद, भरण-पोषण, विद्युत, पानी, एक्सीडेंट क्लेम, श्रम संबंधी, बैंक चेक, बैंक ऋण, ट्रैफिक के ई-चालान के मामले की सुनवाई होती है।
साथ ही, दिनांक 17 अक्टूबर (सोमवार) को भागलपुर सदर हेतु पारा विधिक स्वयं सेवक के साक्षात्कार की तिथि घोषित की गई है | जिसमे अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र निर्गत किया जा चुका है | जिन अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है | वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर के कार्यालय में आकर अपना प्रवेश पत्र ले सकते है |