बिहपुर – शनिवार को लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर प्रांगण में चलने वाली 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई.सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत कथा के पुस्तक की पुजा अर्चना कर संकल्प लेकर अयोध्या से पधारे अनंत विभूषित श्रीराम किंकर दास जी महाराज भागवत कथा के पुस्तक को लेकर आगे-आगे चल रहे थे.वह कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर नरकटिया गंगा घाट पहुंचे .वहां से जल भरकर यज्ञ स्थल के लिये रवाना हुई.
भागवत कथा को लेकर आयोजन को लेकर यजमान कन्हैया चौधरी व प्रकाश चौधरी ने बताया यज्ञ 16 अक्टूबर से 22अक्टूबर तीन बजे से आठ बजे तक चलेगा .वही भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के संचालन में वरुण राय ,मुरारी मिश्रा ,संजीव कुमार उर्फ लल्लू ,रवींद्र चौधरी ,श्रीकांत चौधरी ,भूमि चौधरी,दिनेश चौधरी सहित समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह सहित ग्रामीणों की भूमिका देखी जा रही है.