मोटरसाइकिल चोर गिरोह जुगाड़ गाड़ी के लिए कम दामों में इंजन को बेचने का करते थे काम
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर जिला में बढ़ रहे मोटर साईकिल चोरी को देखते हुए सभी थाना / ओ०पी० अध्यक्ष को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में चोरी गये मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं मोटरसाईकिल चोरी में संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चत करें, इसी कड़ी में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, तिलकामांझी थाना, घोघा थाना, सुलतानगंज थाना एवं अन्य थाना द्वारा दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई ,इसी कड़ी में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया ।
छापामारी टीम के द्वारा एक अपराधकर्मी लवकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेडर एवं हीरो एच०एफ० डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त की गई। उसी के निशानदेही पर सुबोध कुमार के पास से ग्रे रंग का अपाची मोटर साईकिल के साथ तथा संजीप कुमार के पास से यामाहा एफजेड0 मोटरसाईकिल के साथ एवं कुन्दन कुमार मोटरसाईकिल मैकैनिक है एवं जुगाड़ गाड़ी बनाता है को जिला पुर्णिया बाजार स्थित उनके गैरेज से उजला रंग का अपाची मोटरसाईकिल तथा एक अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी जिसमें चोरी के होण्डा गाड़ी का इंजन लगा पाया गया के साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल चार अपराधकर्मियों के पास से 05 मोटरसाईकिल एवं 01 अर्धनिर्मित जुगाड़ गाड़ी बरामद की गई। वही बरारी थाना अंतर्गत से एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह से तालुकात रहने रखने वाले अपराधी को पकड़ा गया यह जानकारी प्रेस वार्ता कर लॉ एंड ऑर्डर DSP गौरव कुमार ने दी ।
गिरफ्तार अपराधियों में लव कुश कुमार ,सुबोध कुमार, संजीव कुमार, मंडल, कुंदन कुमार और अंकज कुमार है। इनमें कई अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है।