

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर, अगर आप भी बिना परिचित के लोगों से पैसे की लेनदेन कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि आपके आस पास ही ठग घूम रहा है, ताजा मामला गोराडीह प्रखंड का है। भागलपुर के गोराडीह थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के पीथना और सरैया गांव की कुछ महिलाएं भागलपुर के सिविल कोर्ट गेट के पास कई घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा करते दिखे, तभी पता चला कि पैसा ठग गांव के तकरीबन 20 लोगों से 21 हजार रुपये करके ठगकर गायब हो गए, लोगों का कहना है पैसा ठग अपना नाम दीपक शर्मा भागलपुर का रहने वाला बता रहा था ना तो उस व्यक्ति का लोगों के पास मोबाइल नंबर था ना ही उसके कार्यालय का कोई पता,वहीं ठग ने.

लोगों से कहा था कि यह पैसे देने के बाद आप मनचाहा लोन ले सकते हैं और आपके पैसे भी दोगुने हो जाएंगे परंतु जब किसी भी कागजात को मांगा गया तो वह देने से इंकार कर दिए और धीरे-धीरे वहां से खिसकते दिखे, पैसा लेने के बाद ना तो ग्रामीणों के पास पैसे ही रहे ना ही किसी प्रकार का कागजात, लोग परेशान व मायूस होकर सभी अपने अपने घर वापस लौटे , यह घटना लोगों को सीख देता है कि जब भी आप पैसे के लेनदेन करें तो जरूर कागज और परिचय पत्र सामने वालों का भी रखें।
