रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सहरसा-नई दिल्ली के बीच 21 सितंबर से क्लोन ट्रेन आएगी और जाएगी। ट्रेन 18 कोच की रहेगी। इसमें 12 थ्री एसी, चार स्लीपर कोच और दो पावरकार लगे रहेंगे। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने कहा कि 21 सितंबर से सहरसा, दरभंगा और जयनगर के लिए क्लोन ट्रेनें चलने से आरक्षण के लिए प्रतीक्षारत यात्रियों को कन्फर्म बर्थ पर सफर करने की सुविधा मिलेगी।
क्लोन ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली और नई दिल्ली-सहरसा के बीच प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी। सहरसा से क्लोन ट्रेन (02563) सुबह 5.15 खुलकर अगले दिन सुबह 5.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02564) शाम 5.50 बजे खुलकर दूसरे दिन शाम साढ़े छह बजे सहरसा पहुंचेगी। दरभंगा से क्लोन ट्रेन 2569/70 नई दिल्ली, जयनगर से 04651/52 अमृतसर और दरभंगा से 09465/66 अहमदाबाद को जाएगी व आएगी।
अग्रिम आरक्षण की सीमा रहेगी दस दिन
क्लोन ट्रेन में अग्रिम आरक्षण की समय सीमा दस दिन रहेगी। यह जानकारी देते सीनियर डीसीएम ने कहा कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
हमसफर ट्रेन की तरह लगेगा किराया
क्लोन ट्रेन में हमसफर ट्रेन की तरह किराया लगेगा। हमसफर के कोच लगी रैक क्लोन ट्रेन बनाकर चलाने को सहरसा पहुंच गई है। दो रैक पहले आ गई थी। मंगलवार की सुबह तीसरी रैक सहरसा आ गई है।