-प्रशासनिक उपेक्षा देख कटाव को रोकने के लिए ग्रामीण खुद उठाएंगे कदम
- स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध एनएच 31 सड़क मार्ग को करेंगे जाम
नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले 6 महीने से हो रहे भीषण कटाव को लेकर सोमवार को तिनटंगा दियारा (उत्तर) एवं तीन टंगा दियारा (दक्षिण) दोनों पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर संत विनोबा उच्च विद्यालय तीन टंगा दियारा के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा को लेकर काफी रोष व्यक्त किया. सर्वसम्मति से बैठक में 5 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया.
ग्रामीणों के द्वारा प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि कटाव को रोकने के लिए ग्रामीण खुद कदम उठाएंगे. कटाव निरोधी कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री से मिलने, स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के अलावे एनएच 31 सड़क मार्ग को जाम करने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में पंचायत के मुखिया गणेश प्रसाद मंडल, (दक्षिणी) पंचायत के मुखिया सिकंदर दास के अलावे दोनों पंचायतों के दर्जनों जनप्रतिनिधि ने एक सुर से प्रस्ताव का समर्थन किया.
साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा अगर जल्द से जल्द कटाव को रोकने, कटाव पीड़ितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था एवं भोजन पानी मूलभूत सुविधा अगर उपलब्ध नहीं कराया गया तो हम लोग स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के माध्यम से खुलकर लड़ाई लड़ेंगे. बैठक में तीन टंगा दियारा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया भोला मंडल, पूर्व मुखिया भुवनेश्वर दास, सरपंच योगेंद्र मंडल, वकील मंडल, विनोद मंडल मंडल ,भीखन मंडल, बौद्ध नारायण दास, प्रयाग दास, सुभाष गुप्ता के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.