0
(0)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 85 करोड़ के 6 भवनों का उद्घाटन और 536 करोड़ के 23 भवनों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना समाहरणालय का नया भवन बहुत ही सुंदर बनेगा। इसमें चार उद्यान व तीन सभागार होंगे। दिल्ली में बन रहे बिहार सदन भवन का निर्माण अगले माह पूरा हो जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हमलोग आश्वस्त करते हैं कि बिहार में जो काम शुरू हुआ है, उन योजनाओं को समय पर पूरा करेंगे। अमरुत योजना के तहत जो काम हैं, उसे भी तेजी से किया जाएगा। आपके द्वारा जो सुविधाएं दी गई हैं, उनके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं।  प्रधानमंत्री द्वारा बिहार की 543 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपनी बात रखी। 

24 घंटे पेयजल की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल हेतु सिवान, छपरा में जलापूर्ति योजनाओं का आज उद्घाटन हुआ है। इससे वहां के नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। मुंगेर और जमालपुर में जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास हुआ है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से वहां के लोगों को भी स्वच्छ पेयजल का लाभ मिलेगा। इसमें मेरा विनम्र आग्रह होगा कि 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति पर्यावरण की दृष्टि से नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त समय में पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए, पर 24 घंटे नहीं। इसपर आपलोग विचार करें। स्वच्छ पानी का लोग सदुपयोग करें, इससे भू-जल स्तर मेंटेन रहेगा। किसी भी हालत में दुरूपयोग न करें, यह जरूरी है। https://36e4c16f308ee207b394e70af0c682e8.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html

पटना के कई घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया 
पटना के कई घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हाल ही में जल-जीवन-हरियाली अभियान के समर्थन में पांच करोड़ 16 लाख से अधिक लोगों ने 18 हजार किमी से अधिक लंबी मानव श्रृंखला बनाई थी। बिहार में जो काम हो रहा है उसके प्रति लोगों में जागृति है। पर्यावरण से लेकर अन्य योजनाओं के लिए आपके द्वारा जो काम किये जा रहे हैं वे काफी महत्वपूर्ण हैं।  

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: