गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की गोसाईंगांव शाखा के प्रबंधक की ओर से 230 कर्जदारों पर जिला योजना पदाधिकारी सह नीलाम पदाधिकारी की ओर से वारंट जारी किया है। बैंक प्रबंधक लेखा कुमारी ने बताया कि कर्जधारक को कई बार नोटिस देने के बाद समय पर कर्ज का रुपया नहीं चलाने के कारण क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा नीलाम पदाधिकारी के यहां से 230 कर्ज धारकों के पर वारंट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड के कर्ज धारक हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी भिठा के अशोक जयसवाल, इस्माइलपुर के कुलदीप मंडल अभिया बाजार के खतर प्रसाद सिंह नवगछिया निवासी नेहा शर्मा ,गोसाईंगांव के मिथुन कुमार आदि लोगों पर लगातार चेतावनी देने के बावजूद लिये गये कर्ज का रुपया नहीं जमा करने के कारण इन लोगों के ऊपर वारंट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते इन लोगों के द्वारा बैंक का ऋण जमा नहीं किया जायेगा तो इन त्रृृणि लोगों की गिरफ्तारी भी होगी और जेल भी जाएंगे।