बिहार के तीन जिले के सीमा क्षेत्र पर स्थित ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से परेशानी भी लगातार बढ़ रही है। ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोसी पार के तीनों पंचायतों व सीमावर्ती जिलों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं।यहां मरीजों के लिए लैब में जांच, दवाई व उपचार की व्यवस्था धीरे-धीरे सुदृढ़ हो रही है। यहां 24 घंटे प्रसव की भी सुविधा उपलब्ध है।
इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं जिससे मरीजों और उसके परिजनों के बीच आपसी लड़ाई-झगड़ा होते रहता है। जिससे यहां सुरक्षाकर्मियों तैनाती की आवश्यकता है। सुरक्षाकर्मी नहीं रहने से यहां आए दिन मरीजों के परिजनों में मारपीट तक हो जाती है। जिससे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी भी हमेशा डर के महौल में रहते हैं।अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी की मांग जिला पार्षद नन्दनी सरकार, सरपंच सुशान्त कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी मांग वरीय पदाधिकारियों से लगातार कर रहे हैं।