गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने के कारण बाढ का पानी चारों तरफ फैलने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर-सुकटिया बाजार व तिनटंगा करारी सड़क पर तीन से चार फीट पानी बहने के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।गोपालपुर मुस्लिम टोला के निकट पुलिया से पानी तेजी से बहने लगा है।बाढ का पानी खेतों में फैलने लगा है।
जिस कारण केला की फसल डूबने की संभावना से किसानों में मायूसी छाने लगी है।इस्माईलपुर प्रखंड के कई विद्यालय में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है।खेतों में लगी सब्जी की फसल डूब गई है।बेमौसम बाढ के कारण इस बार रबी की बोआई समय पर नहीं होने के कारण किसानों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।किसान खंतर मंडल,मनोरंजन यादव वगैरह ने बताया कि दुबारा बाढ आने से पशु चारे की किल्लत हो गई है।