नवगछिया – खरीक के तेलघी हाई स्कूल से वन्य कर्मियों ने रसल वाइपर नाम के एक जहरीले सांप का रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू किया गया सांप काफी बड़ा है और यह वयस्क भी है. जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए कहा था कि हाई स्कूल में एक अजगर का बच्चा देखा गया है. सूचना पर वन रक्षी अमन कुमार, फारेस्टर पूनम कुमारी और वन रक्षी उत्तम कुमार ने सांप का रेस्क्यू किया. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर यह डंक मार दे तो किसी का भी बचना बहुत ही मुश्किल होता है.
तेलघी हाई स्कूल में वन्य कर्मियों ने किया रसल वायरल सांप का रेस्क्यू || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 20, 2022Tags: Telghi