नारायणपुर -प्रखंड कार्यालय के वेश्म में बुधवार को बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने चुनाव तैयारी को लेकर बीआरपी व सीआरसीसी के साथ बैठक के साथ समीक्षा की व विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठक में कहा गया कि प्रखंड के विभिन्न गॉव में इस बार कुल एक सौ पंद्रह बूथ होगा.जिसमें 72 मुख्य बूथ और 72 सहायक बूथ होगा. कोरोना संक्रमण के कारण 72 सहायक बूथ को बढ़ाया गया है.
बूथ पर आधारभूत एवं मूलभूत सुविधा को विधालय के प्रधानाचार्य से दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. जिसमें रैंप,शुद्ध पेयजल,बिजली,फर्नीचर शामिल है.साथ ही कहा गया है कि जो कमी बूथ पर है उसके बारे में सात दिनों के अंदर रिपोर्ट करें जिससे सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो.कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी.मौके पर सीनियर बीआरपी मिथिलेश कुमार,सीआरसीसी पंकज कुमार पिंकू,रविकांत शास्त्री,कुमार हिमांशु, मो फारूक,जितेन्द्र सिंह, सहित अन्य मौजूद थे.