


गोपालपुर
पिछले 24 घंटे में इस्माईलपुर बिंद टोली में छह सेंटीमीटर की कमी होने से तटवर्त्ती गांव व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है.मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह इस्माईलपुर बिंद टोली में गंगा नदी 32.17मीटर पर बह रही है.जबकि उच्चतम जलस्तर 33.50मीटर, न्यूनतम जलस्तर 24.00मीटर,खतरा का जलस्तर 31.60मीटर व चेतावनी का जलस्तर 30.60मीटर है.
