नवगछिया – बाल भारती विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं, पटना में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रहने वाले छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैम्प करने वाले छात्र छात्राओं मोमेंटो देकर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका, कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी, दोनों विद्यालय के.
प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी प्रशासक डीपी सिंह एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी. विद्यालय में रंगोली एवं दिया निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
जबकि पुनीत सागर अभियान के तहत विद्यालय के एनसीसी एवं स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने गौशाला में स्थित तालाब की साफ सफाई की. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंच संचालन सुमित ठाकुर ने किया. इस अवसर पर राजेश कानोडिया, विनोद केजरीवाल विद्यालय के शिक्षक बृजेश ठाकुर निमाई कुमार, सतीश झा, त्रिभुवन चौधरी, वागीश झा, दीपक गुप्ता, सुशांत चौधरी, निखिल चिरानिया, विकास पांडे, निभाष मोदी, मुकेश आजाद, निशिष कुमार एवं पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थे.