नवगछिया – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर के तत्वावधान में मध्य विद्यालय कमला कुंड के प्रांगण में निबंध, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के बीच आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्वच्छता प्रशिक्षण के तहत हैंड वाशिंग की पद्धति को स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार के द्वारा बताया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा सात की निभा कुमारी, द्वितीय स्थान पर कक्षा सात के मनीष कुमार तथा तीसारा स्थान कक्षा सात की.
मौसम वर्ष कुमारी ने प्राप्त किया. सबों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय कमला कुंड के प्रधानाध्यापक, शिक्षक गण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार, प्रखंड लेखापाल अमरेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर सुजीत कुमार, डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार, लिपिक सोनू कुमार मौजूद थे.