बिहपुर – शनिवार को धरमपुररत्ती पंचायत के जयरामपुर वार्ड नंबर 13 में साफ -सफाई के दौरान भड़की चिंगारी से तीन भुसखार में आग लग गई।आग बड़ी तेजी फैलनी लगी.आग की ऊंची -ऊंची लपटें उठने लगी।हर तरफ कोहराम मच गया.इस दौरान पंकज चौधरी ,बारिश कुंवर और अविनाश कुंवर का भुसखार जल कर खाक हो गया.वहीं ग्रामीणों द्वारा बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और प्रभारी सीओ रोहित कुमार को सूचना दिया।वहीं स्थानीय लोग वार्ड सदस्य वासुकी झा ,श्याम चौधरी ,बारिश कुंवर ,
महादेव चौधरी,पवन तिवारी आदि ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।आग पर अगर काबू नहीं पाया जाता तो कई और घर जलकर राख हो जाता.इधर दमकल की गाड़ी आधा घंटा देरी से पहुंची।दमकल की गाड़ी में पानी ही नही था.लोगों ने बाल्टी से दमकल में पानी भरा.दमकल की गाड़ी को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. जयरामपुर में अगलगी से दो लाख का नुकसान हुआ है.उधर हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर में भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घर जलकर राख हो गया.वहीं वार्ड सदस्य जनिस ने बताया की अनिल शर्मा व केशो शर्मा का घर जल कर राख हो गया.इस अगलगी से करीब पच्चीस हजार का नुकसान का अनुमान है.