


बिहपुर – मां वामकाली की पूजा महाआरती में आज 24अक्टूबर को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज शामिल होंगे.यह जानकारी पूजा कमिटी के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने देते हुये बताया की 24अक्टूबर को शाम चार बजे मां वामकाली पिंडी पर स्थापित होंगी. उसके उनकी महाआरती होगी।मां वामकाली का विसर्जन 25 अक्टूबर को सुबह दस बजे स्थानीय थाना घाट सरोवर में होगी.
