बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार का हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए मृतक की माता मीना देवी ने भवानीपुर थाना में बारह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया. पीङित परिजन ने भवानीपुर पुलिस व नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को प्रेम प्रसंग का पूरा कहानी सुना.प्रेमिका नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी धरम रविदास की पत्नी पिंकी देवी है.जो तीन बच्चे की मां है.ढाई माह पहले भवानीपुर थाना में इसी प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था.18 अक्टूबर को पूर्व पंसस रमेश कुमार रविदास को प्रेमिका ने अपने मायके इस्माइलपुर थाना के बांसगाङा बुलाकर कर हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.
परिजन ने भवानीपुर ओपी के नाम का आवेदन छः सात लोग पर जान से मारने वाला धमकी का दिखा. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, एसआई राजीव कुमार यादव दलबल के साथ बांसगाङा से प्रेमिका को उठाकर लाया। पूछताछ में महिला ने हत्या करने की बात स्वीकार किया.उसके आंगन से मृतक का टीशर्ट बरामद किया है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने महिला को एक साल बच्चे के साथ न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा गया.मीना देवी ने गोपाल दास, धरम रविदास, राजीव यादव उर्फ चनवा, पिंकी देवी, उमा देवी, शंभू दास, रंजीत दास, अनिल दास, रतन दास, छोटु कुमार, दिनकर, बंटी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.पिछले पांच बर्षीय पंचायती राज में पंचायत समिति सदस्य बना था.
उसमें आर्मी का नौकरी भी हुआ लेकिन इस प्रेम प्रसंग के कारण नौकरी छोङ प्रेम पाने में लगा रहा फिर भी नहीं पाया.बुढी माता व भाई का रो रो कर बुरा हाल और बेटा के दोषी पर कारवाई की बात कहती है.बङा बेटा था उसके कमाई से घर परिवार का देखभाल होता.छात्र नेता अजय रविदास ने बताया कि पूर्व समिति सदस्य की हत्या अपराधियों ने बेहरमी तरीके मारकर के इस्माइलपुर प्रखंड के बसगढ़ा गांव में हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिए.पुलिस प्रशासन से माँग करता हूँ कि सभी आरोपियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर सजा की गारंटी करें.मामला प्रेम प्रसंग का है. ऑनर किलिंग की ये घटना है. इससे पूर्व भी भवानीपुर थाना में उपरोक्त मामले को लेकर पंचायत हुई थी.महिला का ससुराल नारायणपुर हुआ जबकि मयके बसगढ़ा, इस्माइलपुर. यह युवक उत्साही था, आर्मी की नौकरी छोड़ समाजकार्य में आये फिर पंचायत समिति भी बने. मृदुभाषी भी थे लेकिन अभी-अभी खबर मिली जिसे सुनकर काफी आहत हुं.