बिहपुर – बुधवार को प्रखंड के औलियाबाद पुरानी काली स्थान की काली महारानी एवं झंडापुर की बुढ़िया काली मां की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया।औलियाबाद से लेकर मटिहानी सरोवर विसर्जन घाट तक एवं झंडापुर से चोरहर ढाला के पार सरोवर तक मां काली के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा।विसर्जन शोभा यात्रा में मंदिर से लेकर विसर्जन घाट तक श्रधालुओं ने काली, काली ,जय मां काली के जयकारे से गूंजता रहा।प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मां काली महारानी को विदाई देनेवाली महिलाओं ने.
माता को खोईछा दिया और विदाई गीत गाकर अश्रुपुरीत नेत्रों से मातारानी को विदाई दी.महिलाओ ने अरवा चावल ,हल्दी ,दूभरी ,सिक्के ,सिंदूर ,केले ,सेव और पान सुपारी देकर मां का खोईछा भरा.विसर्जन के दौरान झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था दिखी.झंडापुर बुढ़िया मां काली पुजा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार भारद्वाज ,धर्मेंद कुंवर, सचिव राम मनोहर कुंवर, यजमान सत्यम उर्फ गुड्डू समेत रविराज, छोटू,
चंदन भारद्वाज ,संजीव ,मनोज ,पंकज एवं औलियाबाद के पुजा कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर नवल किशोर, सचिव अशोक उर्फ लड्डू डोकानिया ,अनिल कुमार दीपक,संजय डोकानिया सोनू मिश्र, राहुल मिश्र ,कृष्ण मोहन मिश्र ,रुपेश मिश्र ,निशांत चौधरी आदि सक्रिय नजर आये.वही झंडापुर और औलियाबाद के लोगों ने विधि व्यवस्था में शांतिपूर्ण सहयोग के लिये पुलिस प्रशासन व क्षेत्र के लोगों का आभार जताया.