-रात्रि के 12:00 बजे गांव के ही दो साथियों के साथ नाटक देखने गया था कटरिया गांव।
रंगरा थाना क्षेत्र के चापर निवासी स्वर्गीय सदानंद यादव के 28 वर्षीय पुत्र बंटी यादव की देर रात्रि कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों द्वारा मृतक को सर में दो गोली मारी गई है ।
मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से कटरिया स्थित गांव में काली पूजा के मौके पर होने वाले नाटक को देखने के लिए गए थे ।घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँँची कटिहार जिले के कुर्सेला पुलिस द्वारा इसकी सूूूूचना मृतक के परिजनों को दी गई। बंंटी की हत्या की खबर सुनकर परिजन भी वहाँ पहुँचे और दहाड मारकर रोने लगे ।इसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया ।इसके बाद गुरुवार की सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटनाा के कारणों के बारे में अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है परिजन कुछ भी बोलने स इंकार कर रहे है।कुर्सेला पुलिस घटना के संबंध मेें गहराई से तहकीकात करने में जुट गई है । बताया जा रहा है कि मृतक मारपीट के एक मामलेे में जेल गयाा था। कुछ दिन पूर्व हीं वह जेल से छूूट कर बाहर आया था और छः माह पूर्व से दूध का कारोबार कर रहा था। मृतक को 2 पुत्र सौरभ और कार्तिक है जो तीसरी एवं चौथी कक्षाा में पढ रहा है। वहीं दूसरी ओर हत्या की सूचनाा के बाद मेले में मौजूद लोगोंं के बीच अफरा-तफरी मच गई ।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया हैै। पत्नी डींपल देवी के अलावे परिजनों के रो रो कर बुरा हाल है ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात्रि के 12:00 बजे के करीब गांव के ही नीरज सहनी एवं उनके एक अन्य साथी बंटी को जगाने के लिए घर पर आए थे।दोनों ने बंटी को नाटक देखने के लिए कटरिया जाने की बात कही ।मगर बंटी की पत्नी ने जाने देने से मना कर दिया ।जिसके बाद दोनों युवकों ने नाटक देख कर तुरंत वापस लौटने की बात कह कर बंटी को साथ लेते चले गए ।बताया जा रहा है कि तीनों ने कटारिया गांव में ही अपने किसी रिश्तेदार के घर पर शराब पार्टी की थी ।उसके बाद कटरिया गांव के कुछ दूरी पर पोस्टऑफिस के समीप उनके सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के कुछ आपसी विवाद के कारण युवक की हत्या की गई है। बहर हाल घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।