नवगछिया के सीमांत कटरिया गांव में हुए बंटी हत्या की हत्या पूर्व की रंजिश में कर दिए जाने की बात सामने आयी है. कुर्सेला पुलिस का मानना है कि बंटी यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. बंटी के विरोधी मानते थे कि विगत वर्षों में हुई हत्या व अन्य वारदातों में बंटी का हाथ है. इसी कारण उसके विरोधियों ने एक व्यूह रचना की और बंटी को कटारिया गांव में काली पूजा के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा देखने के लिये बुलाया गया. सूत्र बताते हैं कि कटारिया गांव के कुछ स्थानीय अपराधियों की सहायता से बंटी के विरोधियों ने उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि घटना से पूर्व अपराधियों ने कटरिया गांव में शराब पार्टी भी की थी. मालूम हो कि बंटी को घर से बुला कर कटरिया गांव ले जाने वाले शख्स को कुर्सेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि परिजन कुछ भी बोलने स इंकार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक मारपीट के एक मामलेे में जेल गयाा था. कुछ दिन पूर्व हीं वह जेल से छूूट कर बाहर आया था और छः माह पूर्व से दूध का कारोबार कर रहा था. मृतक को 2 पुत्र सौरभ और कार्तिक है जो तीसरी एवं चौथी कक्षाा में पढ रहा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया हैै। पत्नी डींपल देवी के अलावे परिजनों के रो रो कर बुरा हाल है.