बिहपुर – लोकआस्था का यह महापर्व लोगों की हर मन्नत को पूरी करता है.लोग परिवारिक सुख- समृद्धि तथा मनोवांछित फल व संतानप्राप्ति को लेकर यह व्रत पूरी नेम निष्ठा से करते है. मनोवांछित फल प्राप्ति पर व्रती महिला व पुरुष द्वारा नदी , तलाब व पोखर के पानी में खड़े होकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जाता है ।बांस के बने सूप व डलिया में सेव , केला , नारियल , नीम्बू आदि पकवान रखकर भगवान सूर्य को चढ़ाया जाता है। इस पर्व के विषय में ऐसी मान्यता है की जो भी षष्ठि माता व सूर्यदेव से जो मांगा जाता है। इस दिन सभी की मन्नत पूरी होती है. इस अवसर पर मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु भक्त सूर्यदेव को दंडवत प्रणाम करते हुये छठ घाट तक जाते है.
हर मन्नत को पूरी करता है छठ व्रत || GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर October 29, 2022Tags: Har mannt