नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में आगामी 1 नवंबर से 7 नवंबर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । इस बाबत नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी भागवत कथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई । मौके पर मुख्य यजमान राजेंद्र कुमार यादुका एवं अमित यादुका नें मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र वर्मा, रमेश चौधरी, कमल टिबरेवाल, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सराफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरव गांगुली, उपस्थित थे । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय यादुका, सोनू शर्मा बैंगलोर,अजय शर्मा चेन्नई , मुकेश यादुका, दयानंद यादुका, का श्रवण यादुका,अरुण यादुका, मनोज चौधरी, शंभु रूंगटा,मनोज अग्रवाल, किशन यादुका सहित कई भागवत प्रेमी उपस्थित थे । श्रीमद्भागवत कथा में कोलकाता से आए परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा । कार्यक्रम के अंतर्गत 1 नवंबर 2022 को सुबह 9:15 बजे स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन से भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगी जिसमें समाज की 108 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा में समाज के प्रबुद्ध लोग एवं महिलाएं शामिल होंगी। वही दिनांक 1 नवंबर से ही दोपहर 2:00 बजे से कथा प्रारंभ होगी । कथा कार्यक्रम में कथावाचक परम पूज्य गुरु जी की टीम द्वारा संगीतमय कथा की प्रस्तुति की जाएगी । कार्यक्रम रोजाना दोपहर 2:00 से संध्या 6:00 तक आगामी 7 नवंबर तक चलेगा । वहीं कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की बैठने के अलावा कई व्यवस्थाएं रहेंगी । प्रेस वार्ता में उपस्थित भक्तों ने नवगछिया वासी से श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेने की अपील भी की है ।