गोपालपुर – लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन परवैतिन द्वारा नियम निष्ठा के साथ खरना का प्रसाद बना कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर संपन्न किया गया.खरना का प्रसाद परवैतिन द्वारा ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास परवैतिनों के लिये प्रारंभ हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के चिन्हित 27 घाटों पर अर्घ्यदान श्रद्धालुओं द्वारा किया जायेगा.हालांकि पुन:दूसरी बार गंगा नदी में बाढ का पानी आने के कारण विभिन्न घाटों पर पानी अधिक है.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व थानाध्यक्ष नीरज विभिन्न घाटों का निरीक्षण घूम घूम कर रहे थे तथा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खतरनाक छठ घाटों पर बेरेकेटिंग करवा रहे थे.