बिहपुर – लोकआस्था व सूर्योपासना का महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतीयों ने पूरे नेम निष्ठा व विधि विधान के साथ रात में खरना पूजन किया एवं प्रसाद का वितरण किया.छठव्रती महिला निर्जला उपवास पर व्रत के समाप्त होने तक रहती है .वहीं रविवार को छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा.जबकि सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जायेगा ।इधर विधायक ई शैलेंद्र, जिला पार्षद रेणु चौधरी, मोइन राइन, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ,
मुखिया नीना रानी, उमेश यादव, मनोज लाल ,मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,सरपंच रानी देवी आदि ने लोकआस्था के इस महापर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी.इधर प्रखंड के बाज़ारों में व्रत को लेकर खरीददारी अपने पूरे परवान पर थी.लोगों ने छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री का जमकर खरीददारी किया.नारियल,नीम्बू ,संतरा ,गन्ना ,हल्दी ,पंच फल ,सेब , खीरा ,अमरूद इत्यादि की खरीददारी किया।पूजन सामग्री खरीद को लेकर देर शाम तक बाज़ारों में भीड़ देखी गई.