तीन देशी कट्टा,सात कारतूस,चार मोबाइल बरामद
पुछताछ में सुपारी किलर बन कई कांड में स्वीकारी संलिप्ता
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना ऑनंद बाग के पास सुपारी किलर बलाहा का कुख्यात रंजीत यादव समेत चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढा.एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधी रंजीत यादव के साथ बलाहा के शंकर यादव,ऋतुराज यादव एवं जियालाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बिरबन्ना आनंद बाग में हथियार से लैस होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.पुलिस को सुचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,भवानीपुर के एएसआई सुभाष यादव ने पुलिस जवानों के साथ एक रणनीति के तहत घेराबन्दी किया.
इस दौरान वहॉ से एक अपराधी भागने में सफल रहा जबकि बलाहा के रंजीत यादव, रितुराज यादव,शंकर यादव,जियालाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तारी के बाद रंजीत के पास से एक देशी कट्टा तीन कारतूस के साथ दो मोबाइल,ऋतुराज यादव के पास से एक देशी कट्टा के साथ एक कारतूस और एक मोबाइल, जियालाल सिंह के पास से एक देशी कट्टा के साथ तीन कारतूस व एक मोबाइल बरामद हुआ है.शंकर यादव के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है.गिरफ्तार सभी अपराधी को पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. पुछताछ के दौरान कई कांड में अपनी संलिप्ता बताया है.
रंजीत का पेशा हत्या व लूट
बलाहा का सुपारी किलर शातिर अपराधी रंजीत यादव रुपये के लालच में सुपारी लेकर हत्या,लूट करता है.
उसने आठ अप्रैल 2018 को बलाहा के रमण सिंह के अठारह वर्षीय पुत्र मिट्ठू को रात्रि में फोन पर बुलाकर बलाहा गंगा किनारे हत्या कर दिया था
जिसका कंकाल सोलह अप्रैल को बलाहा गंगा किनारे मिला था.
तीन मई 2018 को नवगछिया के डीलर रामचंद्र की हत्या में शामिल
छह मई को बलाहा के रमण सिंह की पुत्री को बाईक से जबरन धक्का मारा
एक जुलाई 2019 को मधुरापुर बाजार के चूड़ी पट्टी गली में सतिशनगर के भाई बहन के साथ जबरन मारपीट
तीन जुलाई को 2019 को बलाहा में लड़की की शादी में गोलीबारी
दस जुलाई 2019 को खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र में गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम
पॉच मार्च 2020 को मधुरापुर बाजार के व्यवसायी बजरंगी अग्रवाल से दुकान पर जाकर मॉगी रंगदारी
पन्द्रह फरवरी को बिहपुर के नन्हकार के पास गोली चलाकर बाईक सवार से लूट
नन्हकार ढाला के पास गोली चलाकर लूट,
ऋतुराज रंजीत का दाहिना हाथ माना जाता है सभी कांड में संलिप्त है.जबकि जियालाल सिंह पर मारपीट का आरोप है.वहीं शंकर यादव कुछ ही दिनों पहले जेल की हवा खाकर रंजीत गिरोह में शामिल हुआ था.क्षेत्र में चारों अपराधी की गिरफ्तारी के बाद आम लोगों को राहत मिला है.