मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का भरपूर लाभ प्रखंवासियों को नहीं मिल पा रहा है।जबकि गंगा पार नवगछिया अनुमंडल की बड़ी आबादी इस इलाके में निवास करती है।प्रतिदिन दर्जनों महिलाओं का प्रसव यहां करवाया जाता है।परन्तु महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण प्रसव एएनएम द्वारा कराया जाता है।यहां पदस्थापित फार्मासिस्ट प्रतिनियोजन में पटना जिले के अस्पताल में कार्यरत हैं।
बीसीएम का पद भी प्रभार में है.ड्रेसर का कार्य चतुरथवर्गीय कर्मचारी द्वारा किया जाता है।स्थापना लिपिक का कार्य रंगरा पीएचसी के लिपिक द्वारा किया जाता है।एक्सरे मशीन सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यहां पदस्थापित एक्सरे टेकनिशियन रंगरा पीएचसी में कार्यरत हैं।
दंत रोग चिकित्सक के नहीं रहने के कारण लाखों रुपए का डेंटल चेयर सहित अन्य सामानों में जंग लग रहा है।
भाजपा महासचिव आलोक सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल यहां अल्ट्रासाउंड सहित सभी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है।सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने बताया कि तत्काल सभी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।