नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर गॉव में गुरुवार की दोपहर अरविंद सिंह के पुत्र राहुल सिंह 26 अपने घर में फॉसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि सुबह गाय को खाना देकर मुहल्ले घुमने के बाद लगभग 10 बजे चाय पीकर घर के ऊपरी मंजिल पर अपने कमड़ा में गया था. लगभग दो बजे मॉ खाना खाने के लिए बुलाने के लिए उपर गई तो कमरे की छत के कड़ी में बैडशीर्ट गला में बॉधकर उसने फॉसी लगा लिया था.मॉ पुत्र को फॉसी पर झुलते देख हतप्रभ हो चिल्लाने लगती है.चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे व शव को नीचे उतारा गया.बिछावन पर एक सुसाइड नोट छोड़ गया था.मृतक राहुल महादेव सिंह कॉलेज भागलपुर में बीसीए का छात्र था गलत संगति के कारण उसने पढाई छोड़ दी थी.
ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने आवश्यक छानबीन के साथ ही शव को कब्जे में लिया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.मृतक राहुल सिंह ने अपने कमड़े में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था.मृतक राहुल दो भाई, दो बहन में सबसे छोटा व दुलारा था.बड़ा भाई चंदन मुंबई में मजदूरी करता है.मृतक राहुल अपराधी छवि का था क्षेत्र में आपराधिक तत्वों के लोगों के साथ रहना आम था साथ ही शराब शवाब के साथ गॉजा पीने का आदि था.उनके विरुद्ध आधा दर्जन मामला दर्ज था.घर में परिवार की दयनीय स्थिति है.जीविका के लिए एक माह पुर्व मृतक राहुल सिंह ने 35 हजार में एक गाय खरीदा था व गाय की देखरेख किया करता था.कई कांड में वह जेल भी जा चुका था. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि “मैं मर रहा हूं मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा परिवार नहीं होगा.मैं इसलिए मरना चाहता हुं कि मेरे घरवाले को मुझसे कोई तकलीफ नहीं हो.यदि हम जिंदा रहते तो हमें अपने दुश्मन को मारना पड़ेगा.
दुश्मन को मारने पर परिवार के लोगों को को दिक्कत़े होती.मैंनें मरने का फैसला लिया जो मुझे ठीक लगा.दुश्मन को मैं मार चुका होता लेकिन घर के परिस्थितियों के कारण नहीं मारा.मेरी गलत संगती के कारण मेरे उपर छ: मुकदमा भी हुआ है.मैं सभी को अपना मानकर दिल से संगति करते थे.लेकिन सभी उकसा कर मेरा उपयोग किया करते थे. इस दुनिया में मॉ,पिता के अलावा कोई अपना नहीं है.सुसाइड नोट को पढने के बाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटनास्थल पहुंच जॉच की.वहीं पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सोंप दिया.