भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर के कृषि भवन में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे सूबे को कृषि प्रधान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं जिसको लेकर तमाम कृषि अधिकारियों को रबी फसल के उत्पाद में बढ़ोतरी को लेकर निर्देशित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसान तो मेहनत करते हैं लेकिन जागरूकता व जनकारी की कमी होने के कारण वे सरकारी लाभ लेने से चूक जाते हैं ऐसे में दूरदराज से आए किसानों को टेक्निकल माध्यम से फसल के उत्पाद एवं अन्य चीजों की जानकारी इस कार्यशाला में दी जाएगी साथ ही यह भी कहा कि उत्पाद के लिए सरकारी स्तर से उन्हें बीज भी मुहैया कराई जाएगी वहीं डीएम ने कृषि के क्षेत्र में खुद को सुदृढ़ एवं संबल बनाने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मौके पर कृषि विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।