भागलपुर/ निभाष मोदी
पेन इंडिया और राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
भागलपुर,जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार “हक हमारा भी तो है” कार्यक्रम के तहत विभिन्न अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान करायेगी, यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा आयोजित की जा रही है, “हक हमारा भी तो है” कैंपेन के तहत 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है इसमें दो टीमें बनाई गई हैं जिसमें अधिवक्ता व समाजसेवियों के साथ कैदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया जाएगा,
नालसा की ओर से जो कैंपेन चलाया जा रहा है इसमें सभी जेलों के कैदियों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक करने को लेकर यह विशेष पहल की गई है ,यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा, वही पेन इंडिया की ओर से सभी प्रखंडों में लोगों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक करने का काम करने को लेकर भी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है साथ ही 12 नवंबर को इस साल के राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी पूरी कर ली.
गई है, ज्यादा से ज्यादा केस निष्पादन करने की बात कही गई, वही 6 नवंबर को विशेष अधिकार के तहत मेगा लीगल सर्विस एवं इस कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में की जाएगी और 9 नवंबर को विशेष एग्जिबिशन का आयोजन डीएलएसए के हॉल में आयोजित की जाएगी यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ज्योति कुमारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।