भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,बिहार में कोर्ट के द्वारा नगर निकाय चुनाव रद्द किए जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सभी वार्डों और नगर निकाय से ट्रेनर चुना गया है। जो वार्ड वाइज जाकर जनसंख्या की गिनती करेंगे। जिसमें कास्ट वाइज और अन्य अभिलेखों को भी लिखेंगे। जिनमें वह किस तरह का काम करते हैं। जिससे यह पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितने जाति के लोग और कहां पर किस जाति के लोग अधिक हैं और कहां काम है।
इसका आंकड़ा जुटाया जाएगा। जिससे चुनाव में उसी आधार पर आरक्षण बहाल करने की प्रक्रिया की जाएगी। जिसको लेकर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ साथ ट्रेनेरो को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे जनगणना करने में कहीं से कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर कई बातों को समझाया जा रहा है। जिससे वह फील्ड में जब जाएं तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।