नारायणपुर – ज्ञान गंगा क्विज नारायणपुर के छात्रों ने गुरुवार को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया साथ ही बिहार सरकार की संलिप्ता से केन्द्र सरकार के विरुद्ध छात्रों को मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया.छात्रों ने बताया कि हम लोग दिन रात मेहनत कर लगातार परीक्षा की तैयारी करते हैं.फार्म भराया जाता है समय निर्धारित की जाती है लेकिन सरकार समय पर ना तो परीक्षा लेती है और ना ही समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करती है.ज्ञान गंगा क्विज के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया 2 साल पहले रेलवे एनटीपीसी, ग्रुप- डी का फॉर्म भरा गया है लेकिन अभी तक परीक्षा नहीं लिया गया है .समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्र मानसिक तनाव एवं पारिवारिक दवाब जैसी समस्या से लगातार ग्रसित हो रहे हैं.
ज्ञान गंगा क्विज में क्षेत्र के लगभग दौ सौ छात्र प्रतिदिन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए भाग लेते हैं.मौके पर छात्रों ने छात्र हीत में सरकार की कार्य की भर्त्सना की.बेरोजगार दिवस में नीतीश कुमार यादव, गुलशन भारती , गौरव कुमार, बम बम,जनेश्वर साह,मनीष कुमार, अतुल कुमार,मोनू,प्रताप सहित बड़ी संख्या में पहुंचे अन्य छात्रों ने एक स्वर में सरकार द्वारा किए जा रहे निजी करण का भी विरोध जताया.