


नवगछिया – पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने कहा कि पूरे बिहार की विधि व्यवास्था चरमरा गयी है. अब यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में बिहार में वे राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं. श्री यादव ने कहा कि पुलिस जल्द से मामले का उद्भेदन करे. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थाल पर इतनी बड़ी चोरी आश्चर्य का विषय है. पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करना चाहिये.
