5
(1)

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, नारायणपुर के ‘प्रेरणा कक्ष’ में एक दिवसीय “माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट” से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एक- एक शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके निमित्त प्रत्येक शिक्षकों को एक प्लेटफार्म( मंच) दिया जा रहा है। ‘दीक्षा ऐप’ के माध्यम से दिए गए 9 मॉड्यूलों में से प्रत्येक मॉड्यूल के अध्ययन उपरांत इस ऐप के माध्यम से अपने विचारों को समेकित कर तथा शिक्षण गतिविधि से संबंधित फोटो और वीडियो को अपलोड करना है.

मंच पर भारत के करोड़ों शिक्षकों को अपने शिक्षण से संबंधित गतिविधियों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर दिया गया है.आपके द्वारा मंच पर जो गतिविधियां प्रसारित होगी । मंच पर सभी गतिविधियों के अवलोकन उपरांत सरकार की इच्छा है कि जो शिक्षक अपने शिक्षण कौशल के द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाते हैं या उन बच्चों का उचित मार्गदर्शन करते हैं वैसे शिक्षकों को ही शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर यह पुरस्कार लेने का हक है.और मेरा मानना है कि उस पुरस्कार के हकदार आप हो सकते हैं क्योंकि आपके अंदर इतनी दक्षता और क्षमता है .

जैसा कि आप सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि इस बार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 6 सितंबर से 15 नवंबर,2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ‘शिक्षक पर्व’ के रूप में मना रही है। अतः आप सभी शिक्षक साथियों से निवेदन है कि आप बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें तथा अपनी क्षमता और दक्षता को प्रमाणित करते हुए अपने प्रखंड, अपने जिला, अपने राज्य को अव्वल बनावें।मौके पर मुकेश पासवान, प्रशांत कुमार, रविकांत शास्त्री सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: