नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार रूगटा सत्संग भवन रोड में पवन कुमार चिरानियों के घर का ताला तोड़कर उनका 315 बोर का लाईसेंसी रायफल एवं नकदी रूपया का अज्ञात अपराधियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके संबंध में वादी पवन कुमार चिरानियाँ पिता स्व० भगवती प्रसाद चिरानियाँ सा०- वार्ड नं० 22 रूंगटा सत्संग भवन रोड, नवगछिया थाना- नवगछिया जिला – भागलपुर के द्वारा लिखित आवेदन आवेदन दिया गया की 02.11.22 को सुबह 08:00 बजे अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ सिल्लीगुड़ी गये थे, दिनांक- 03.11.22 को रात्रि 11:00 बजे जब वापस आये तो देखे कि दो रूम का कुंडी टूटा हुआ है तथा आलमीरा खुला हुआ है, उसमें रखा हुआ इनका लाईसेंसी रायफल जिसका लाईसेंस नं0-AB04-3848-201, 06 गोली गायब है तथा दूसरे रूम के दीवाल साईड वाली आलमीरा भी खुली हुई है जिसमें रखी हुई से 3,50,000/- (साढ़े तीन लाख रूपया गायब है। जिसके संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-237/ 22 दिनांक- 04.11.22 धारा-457/380 भा०द०वि० विरुद्ध अज्ञात के कायम किया गया।
अनुसंधान के क्रम में वादी द्वारा पुनः रूपये का मिलान करने पर बताया गया कि इनका कुल 9,50,000 / – ( नौ लाख पचास हजार) रूपया की चोरी हुई है।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कांड के उदभेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा कांड में चोरी गए रायफल एवं रूपया की बरामदगी हेतू निर्देश दिया गया।
गठित विशेष टीम के द्वारा कांड अनुसंधान के क्रम में शामिल अपराधियों की पहचान एवं साक्ष्य संकलन हेतू प्रभारी, Tracker Dog Squard एवं निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, बिहार पटना से सहयोग हेतू अनुरोध किया गया इसी क्रम में सी०सी०टी०भी० फुटेज एवं आसूचना के आलोक में वादी पवन कुमार चिरानियाँ के घर में झाडू-पोछा करने वाली दाई एवं उनके साथ में काम करने वाले उनका लड़का को संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पूछताछ हेतू पुलिस अभिरक्षा में लिया गया इसके साथ ही उनके घर के पास के अन्य संदिग्ध गतिविधि के लोगों को पूछताछ हेतू हिरासत में लिया गया।
वादी पवन कुमार चिरानियाँ के घर में झाडू-पोछा का काम करने वाली दाई जुलेखा खातून पति-शकीर बैठा एवं उनका लड़का मो० नूर पिता शकीर बैठा दोनों सा०-चाँद नगर थाना- नवगछिया जिला-भागलपुर से पूछताछ करने पर इन्होंने कांड में शामिल होने की बात को स्वीकार किया और बताया कि वादी के घर से चोरी हुए रूपये में से खर्च हुए हैं एवं शेष रूपया इनके घर में हैं एवं अन्य रुपया एवं चोरी के रूपये से खरीदा गया मोबाईल मो० अजमल पिता स्व० मो० अब्बास सा०-चाँद नगर थाना-नवगछिया जिला भागलपुर तथा शेष रूपया मजनू उर्फ जुबैर पिता मो0 मकसूद सा० उजानी थाना- नवगछिया जिला-भागलपुर के पास है। रायफल की बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि चोरी किया गया रायफल एवं गोली से डर गई और पुलिस के पकड़ाने के डर से मो० अजमल एवं उनके दोस्त मो० मजनू उर्फ जुबैर को छिपाकर रखने के लिए दिया है। पकड़ाये व्यक्ति के स्वीकारोक्ति बयान तकनिकी अनुसंधान एवं आसूचना से मुख्य आरोपी दाई जुलेखा खातून एवं मो० नूर के घर से 4,50,000/- (चार लाख पचास हजार) रूपया नगद, दो मोबाईल बरामद किया गया 2. मो0 अजमत एवं विधि विरूद्ध बालक मो० गुलफराज के घर से 42,500/- (बयालिस हजार पाँच सौ) रूपया, एक विवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल को बरामद किया गया 3. मो0 मजलूम सा० उजानी के घर से 1,68,000 /- रूपया नगद बरामद किया गया तथा 4. ग्राम उजानी स्थित बगीचा से चोरी गये रायफल को बोरा में लपेटा हुआ बरामद किया गया है।