बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला स्थित भूपेंद्र दास के घर पटना से आये एफएसएल की टीम ने बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के देखरेख में फिंगर प्रिंट के लिये नमूने एकत्र किये.उधर मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत घायल भूपेंद्र दास के नाखून व रक्त के नमूने भी एफएसएल की टीम इकत्रित किये. वहीं घायल भूपेंद्र अब होश में आ चुका है. वह मायागंज अस्पताल में लोगों से बात भी कर रहा है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की इस घटना के बारे में पूछने पर वह सिर्फ रो रहा है और कुछ भी नही बोल रहा है.
इधर भूपेंद्र की बूढ़ी मां सबिया देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है.जैसे ही घटना को याद करती है. वो बेहोश होकर गिर जाती है.ज्ञात हो की गुरुवार की सुबह एक महादलित परिवार के पांच लोगों के घर में खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले के दो घायल साजन कुमार (5वर्ष )एवं बालबीर कुमार (3वर्ष )बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल आरती देवी व अर्निका कुमारी अभी तक बेहोश है.दोनों का इलाज चल रहा है.