2 दिन पूर्व 3 नवंबर को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन जॉनी के दौरान कटिहार सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी घटना।
नवगछिया जीआरपी थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व 3 नवंबर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस को किसी कारण बस इंजन पर दबाव बढ़ने के कारण कटिहार से सेमापुर कारागोला के बीच में 15 से 20 मिनट डिटेंशन किया गया। जिसको लेकर के ट्रेन के चालक द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दिया। जिसके उपरांत आरपीएफ नवगछिया पीडब्ल्यू आई कुर्सेला सहित अन्य इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा जांच किया गया। चालक को आशंका हुई कि ट्रेन की इंजन से फिश प्लेट टकराया है।
पटरी के बीचो बीच फिश प्लेट रखने या कोई बड़ा सामान रखा गया। जिससे कि इंजन पर दबाव आया जिसको लेकर के ट्रेन 15 से 20 मिनट की डीटेंशन हुआ। पीडब्ल्यू आई धनंजय कुमार ने बताया कि चालक की आशंका के आधार पर हम लोगों ने जांच किया। मौके पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ लेकिन हम लोगों ने इस मामले को जीआरपी थाने में लिखित रूप से आवेदन चालक पिनाकी नंदन के बयान के आधार पर दिए हैं। वही जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच प्रारंभ कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।