भागलपुर/ निभाष मोदी
अब लोगों को उनके कानूनी मौलिक अधिकार के बारे में बताएंगे गांव के मुखिया सरपंच आंगनबाड़ी सेविका व आशा सेविका
भागलपुर,जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर की ओर से मेगा लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया, कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ज्योति कुमारी एवं कई जुडिशल ऑफिसर मौजूद थे, कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता ,मुखिया ,सरपंच ,लॉ के छात्र-छात्राओं को गांव गांव जाकर उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, अब गांव गांव जाकर लॉ के छात्र-छात्राएं आंगनबाड़ी सेविका आशा कार्यकर्ता मुखिया व सरपंच लोगों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव आम लोगों के लिए कानूनी अधिकारों को बताने व लोगों को जागरूक करने के लिए निशुल्क सेवा के साथ तत्पर रहती है , चाहे वह निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना हो, कानूनी सहायता एवं जागरूकता फैलाना हो,विवाद निपटारे के लिए वैकल्पिक समाधानों को प्रोत्साहन देना हो, अपराध पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा देना हो,एसिड अटैक के पीड़ितों को सहायता दिलाना या मुआवजा देना कि बात हो वह निशुल्क सहायता प्रदान करती है इसके अलावे कई बिंदुओं पर लोगों को उनके अधिकार के बारे में जागरूक करती है जो वह नहीं जानते,
उसी बाबत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में विशेष कानून मौलिक अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा ,वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ज्योति कुमारी के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, आंगनवाड़ी सेविका, स्वयं सहायता समूह की सेविका ,लॉ के छात्र छात्राएं प्रसाल में मौजूद थे।