भागलपुर/ निभाष मोदी
रिहायशी इलाके में चल रहा था बिना लाइसेंस के अति ज्वलनशील डीजल केरोसिन का अवैध धंधा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
भागलपुर,बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज बेंडिंग रोड स्थित प्रकाश मोदी के घर में चल रहे अवैध रूप से डीजल गोदाम पर पुलिस और मार्केटिंग ऑफिसर के द्वारा रेड किया गया। जहां से लगभग पांच हजार लीटर डीजल के साथ-साथ किरासन तेल भी जप्त किया गया है। वही प्रकाश मोदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रिहायशी इलाके में चल रहे इस अवैध डीजल गोदाम के बारे में बबरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
जिसको लेकर थाना प्रभारी ने मार्केटिंग ऑफिसर के साथ जब यहां छापेमारी की तो वह भी एक तरह से चौक गए कि रिहायशी इलाके में भारी संख्या में आखिर डीजल का भंडारण कैसे किया गया। वहीं आसपास के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि अगर कहीं से भी डीजल में आग लग जाती तो इलाके का क्या होता। इसको लेकर लोगों में खौफ है। वही सूत्रों के अनुसार यहां पर पिछले कई वर्षों से डीजल और किरासन तेल का अवैध कारोबार हो रहा था। ज्यादातर डीजल टावर कंपनी वालों से लिए जाते थे वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।