भागलपुर/ निभाष मोदी
बढ़ते डेंगू मरीजों को लेकर नगर निगम की कार्यशैली पूर्णरूपेण उदासीन, स्वच्छता को लेकर नहीं हो पा रहे गुणवत्तापूर्ण कार्य
भागलपुर, जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है, इसकी पॉजिटिविटी रेट 44% के पार चली गई है, अगर जिले में 100 लोगों की जांच होती है तो 44 लोग डेंगू के शिकार पाए जाते हैं फिर भी इस पर नगर निगम सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी हुई है, नगर निगम को चाहिए कि अभी शहर के हर वार्ड में लगातार फागिंग मशीन से फागिंग कराया जाए, ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए लेकिन सब कुछ नदारद है ,कहने को तो नगर निगम शहर की स्वच्छता पर काफी ध्यान दे रही है लेकिन शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां नगर निगम का ध्यान जाता ही नहीं, कूड़े कचरे का अंबार लगा रहता है,
नाले की सफाई नदारद है जिसमें पानी जमा होने से भी डेंगू अपना बसेरा बना लेता है, नगर निगम के अधिकारी शहर की स्वच्छता में पूर्णरूपेण बिफल दिख रहे हैं वहीं नगर आयुक्त योगेश सागर अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि शहर में मरीज बहुत कम है सारे मरीज बाहर से भागलपुर आ रहे हैं, साहब को अपनी व्यवस्था पर जरा भी शक नहीं जिससे लोग हलकान व परेशान हैं और तो और 15 नवंबर को स्वच्छता सर्वेक्षण टीम दिल्ली से भागलपुर पहुंच रही है फिर भी नगर निगम की ओर से अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं हुई है, बता दें कि 2022 के पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को 478 वां रेंक मिला था वह तब संभव हो पाया था जब सालों भर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित हुए थे परंतु इस बार वह भी नदारद है।
वही मायागंज अस्पताल के एमसीएच डेंगू वार्ड में भर्ती होने वाले डेंगू के मरीजों में दहशत का माहौल है यहां भागलपुर नाथनगर के अलावे लखीसराय किशनगंज मुंगेर जमुई जिले से भी डेंगू के मरीज काफी तेजी से आ रहे हैं, वहीं मायागंज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने इसके होने वाले लक्षण और बचाव के बारे में लोगों से क्या कहा आइए सुनते हैं उनकी जुबानी……