घटना स्थल पर पुलिस एंव ग्रामीण पहुचने पर मामला हुआ शांत, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने तत्काल शिक्षिका को दुसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त करते हुये घटना का करेगी जांच
भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के कुमैठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अनुसुचित जाती कुमैठा में शौचालय सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक एंव शिक्षिका में जमकर हुआ हंगामा एंव मारपीट | वही इस मामले में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा ने बताया कि बाथ गाँव के रहनेवाली सहायक शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती ने शौचालय सफाई को लेकर गाली गलौज एंव कुर्सी फेक कर मारपीट किया गया है|
जिससे बाल बाल बच गये हैं| वही सहायक शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती ने भी बताया कि शौचालय सफाई नहीं करने को लेकर कुर्सी फेक कर मारपीट प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा के द्वारा किया गया है| जिससे बाये हाथ में चोट आ गयी है|और बाल बाल बच गये| इस घटना को स्कूल के छात्राओं द्वारा अभीवाक को सुचना देने पर अभीवावक ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुचना देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर मामला को शांत कराते हुये शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती को घर भेज दिया गया है|
स्कूल की छात्रा ने बताया कि शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती स्कूल में मनमानी करतीं हैं| इसी को लेकर कुर्सी फेक कर प्रधानाध्यापक एंव शिक्षक में मारपीट कुर्सी फेक कर हुई है | पुरे घटना कि जानकारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती को मिलने पर शिक्षिका रिता कुमारी चक्रवर्ती को दुसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त करते हुये घटना की जांच करने की बात कही जा रही है|