नवगछिया अनुमंडल का नवनिर्मित श्री साईंनाथ मंदिर में कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर काशी के तर्ज श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को दीपोंत्सव कार्यक्रम का खासा उत्साह देखने को मिला श्रद्धालुओं ने संध्या के समय मिट्टी के 108 दियों की दीपमाला बनाई और मंदिर में भजन पुजन के साथ प्रसाद ग्रहण किया मान्यता है की देवउठनी एकादशी के दिन देवता जागृत होते है और कार्तिक पुर्णिमा के दिन वे ,
यमुना तट पर दिवाली मनाते हैं वहीं से देव दीपावली का प्रारंभ माना
मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की
ब्रह्मा, विष्णु ,शिव ,अंगिरा और आदी ने इसे
महापुनीत पर्व प्रमाणित किया वहीं कार्तिक कार्तिक पूर्णिमा को श्री कृष्ण को आत्मबोध हुआ है और सकारात्मक कार्य करने का संकल्प मिलता है|