बिहार के कैंसर मरीजों को अब पटना में ही सभी आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा अगले सप्ताह 22 सितंबर से मिलने लगेगी। इससे मरीजों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। बहुप्रतीक्षित आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर सेंटर का उद्घाटन 22 सितंबर को होगा। इससे कई सालों से कैंसर मरीजों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
राज्य का पहला कैंसर सेंटर होगा खास
बताया गया है कि 136 करोड़ के कैंसर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर अबतक 113 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं। इसमें एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार की जांच से लेकर इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य का पहला कैंसर सेंटर होगा, जहां पेट सीटी स्कैन, एमआरआई, सीटी स्कैन, लीनियर एस्केलेटर, सीडी लर्निंग सिस्टम जैसे उपकरण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिन कैंसर मरीजों का इलाज होना मुश्किल है, उनके लिए पेन एंड पैलिएटिव वार्ड भी है। ऐसे मरीजों को इस वार्ड में दर्द से मुक्ति का इलाज चलेगा। इसमें 22 सितम्बर से ही ओपीडी की शुरुआत होगी। कुल 100 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे।