नवगछिया – नवगछिया में होने जा रहा है 18, 19, 20 फरवरी 2023 को अखिल भारतीय महा अधिवेशन का 111 वां संतमत सत्संग का वार्षिक महाअधिवेशन की पूर्व तैयारी को लेकर नवगछिया संतमत सत्संग मन्दिर में एक आम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी मौजूद थे. अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सभी को आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है. तभी यह अधिवेशन सफल हो पाएगा. व्यवस्थापक फुल बाबा के सानिध्य में इस बैठक में सभी को पदभार दिया गया. मुख्य संरक्षक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, संरक्षक प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, उमेश चन्द्र पटेल, त्रिपुरारी कुमार भारती, चंदेश्वरी सिंह,
आमोद यादव, अरविंद कुमार आनन्द, नारायण यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, आशीष कुमार, अभिनंदन, वकील साह, दयानंद पोद्दार, मदन दास, रमेश पासवान, महासचिव अजय कुमार यादव, सचिव ब्रजलाल चौधरी, योगेश कुमार, पप्पू कुमार प्रवीण, संजय यादव, विपिन कुमार, डॉ राजीव शाह, उपेंद्र यादव, उपेंद्र पोद्दार. नंद लाल यादव, कोषाध्यक्ष मंगल कुमार, उप कोषाध्यक्ष शशिधर साह, प्रमोद यादव, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, भोजन प्रभारी बलराम यादव, सुरेश साह, गुरुचरण साह, चंदेश्वरी यादव, शिव यादव, शंकर मंडल, दिलीप यादव, राम प्रकाश शर्मा, अभिनंदन यादव, बंसीधर पोदार, विशिष्ट भोजन राजेश कुमार साह, महेंद्र यादव, हलधर यादव, साधु भोजनालय वीरेंद्र बाबा, सुरक्षा अनिल कुमार यादव, हलधर यादव, बेचन यादव, महेंद्र यादव, अतिथिशाला मुकेश शर्मा, कुमोदि यादव, गोवर्धन साह, बिहारी साह, राजकिशोर यादव,
जयप्रकाश यादव, सुबोध यादव, सोनू यादव, यदु यादव. चंदेश्वरी यादव, सफाई व्यवस्था अंबुज कुमार यादव, शौचालय व्यवस्था प्रमोद साह, लड्डू रजक, प्रकाश यादव, पानी व्यवस्था भीम शर्मा, सुबोध साह् बिजली व्यवस्था श्रीकांत साह, संजीव यादव, पिंटू झा आदि को दिया गया. संरक्षक का पदभार ग्रहण करते ही गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बहुत बड़ा यज्ञ दूसरी बार नवगछिया में होने जा रहा है जिसे हम सभी को मिलजुल कर सफल बनाना होगा. इसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं. इस कार्यक्रम में कोई भी कमी नहीं होने दूंगा. बाहर से आने वाले सत्संग प्रेमियों के ठहरने यातायात भोजन आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी. किन्ही को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.