भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने गांव को अरबों रुपए की राशि की योजना भेंट की जिसमें उनकी सोच थी अब लोग खुले में शौच ना करें, इतना ही नहीं शौचालय को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने भी शौचालय के नाम पर करोड़ों खर्च किए लेकिन वह योजना धरातल पर तो उतरी लेकिन गांव वाले उसका उपयोग नहीं कर पाए ,ताजा मामला भागलपुर नगर निगम के बनाए शौचालय का है,
बताने की भागलपुर में नगर निगम की स्थिति काफी दयनीय है ना तो शहर में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है ना ही पानी की समुचित व्यवस्था है और तो और करोड़ों की लागत से बने शौचालय में भी बरसों से ताले जड़े हुए हैं , निर्माण तो होता है लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो पाता, बरारी मायागंज के समीप मुसहरी घाट जाने वाले रास्ते के मुख्य मार्ग पर पूर्व मेयर दीपक भुबानिया के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया गया था जिसकी लागत 6,92,680 रुपये आई थी,
शौचालय का उद्घाटन तो हुआ लेकिन अभी तक आम लोगों के उपयोग में नहीं आया है। आपको बताते चलें सार्वजनिक शौचालय पर ताला जड़ा हुआ है और स्थिति बद से बदतर हो गई है।आम लोगो ने बताया कि जब से निर्माण हुआ है तब से ही ताला जड़ा हुआ है और हमलोग अभी भी गंगा किनारे ,खेतों में ,रास्ते के किनारे शौच करने को मजबूर हैं।