

भागलपुर/ निभाष मोदी

बाबूपुर गंगा घाट पर वृद्ध गंगा की तेज धार की चपेट में आने से डूवे, वही दूसरे ससुराल आए युवक अठगामा गंगा घाट में हुए जलमग्न ,स्थानीय गोताखोर के द्वारा खोजबीन जारी
भागलपुर, गंगा का जलस्तर जिस तरह तेजी से घटता जा रहा है उसी तरह भागलपुर में लोगों के डूबने का सिलसिला निरंतर जारी है, औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाबूपुर घाट पर एक 80 वर्षीय वृद्ध की गंगा में स्नान के दौरान पैर फिसलने से डूब गए वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलोगों ने वृद्ध व्यक्ति को डूबते देखा उसने आवाज भी लगाई जब तक हमलोग उस वृद्ध व्यक्ति के पास पहुंच पाते तब तक वह गंगा की तेज धार में विलीन हो चुका था .

वही घटनास्थल पर सबौर थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची लेकिन वह मूकदर्शक बनी रहे और कुछ देर बाद वहां से लौट गई जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीण गोताखोर उस वृद्ध व्यक्ति को ढूंढने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर नवगछिया के वीरपुर थाना अंतर्गत अठगाम गंगा घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई बताते चलें कि यह अपने ससुराल आए मधेपुरा जिला से शादीशुदा युवक की अठगामा गंगा घाट में नहाने के दौरान भी डूबने से मौत हो गई घर में मातम का माहौल बना हुआ है गंगा के पानी घटते ही डूबने का सिलसिला निरंतर जारी है ।
