खरीक: कोसी नदी का जलस्तर घटने और लगातार हो रहे भीषण कटाव से शनिवार की रात बगजान तटबंध तकरीबन 25 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया. तटबंध ध्वस्त होने से कोसी नदी में बाढ़ का पानी खरीक और नवगछिया की ओर तेज रफ्तार से बढ़ने लगा है.तटबंध ध्वस्त होने से तटीय गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है
दर्जनों गांव होंगे प्रभावित
कोसी पर बना बगजान बांध खरीक और नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय समेत दर्जनों गांव को कोसी बाढ़ की त्रासदी से बचाने में सुरक्षा कवच का काम करता है. मुख्य तटबंध ध्वस्त हो जाने से अनुमंडल के दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
गनीमत है ठीक उसी के जलस्तर में कमी आई है. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में कोसी के पानी का बहाव होने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और कोसी का पानी हहराती हुई खरीक प्रखंड और नवगछिया प्रखंड के दर्जनों गांवों समेत अनुमंडल मुख्यालय में फैल जाएगा. बिहपुर प्रखंड का हरिओ कहारपुर खरीक प्रखंड का सुरहा,बगड़ी,चोरहर, रतनपुरा भवनपुरा मैरचा, दादपुर समेत नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय तक बाढ़ का पानी फैल जाएगा जिससे भीषण त्रासदी होगी.
सैकड़ों एकड़ में लगी केले की फसल बर्बाद हो जाएगी बागवान तटबंध ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही किसानों में दहशत का माहौल है विश्व पुरिया कालूचक के ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध दस्त होने की सूचना से हम लोगों में दहशत है आम लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इस संदर्भ में खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि आम लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.